समाद मे अभूतवर्प योगदान करने पर दिया गया पुरस्कार
बद्दी/सचिन बैंसल: चंडीगढ़ स्थित कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री (सी.आई.आई.) ने बद्दी के ईएसआई से सेवानिवृत सहायक निदेशक देव व्रत यादव को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सशक्तिकरण उत्कृष्टता पुरस्कार” से अलंकृत किया गया। यह अवार्ड इंटरनेशनल एजुकेशन स्पेशलिस्ट संस्था की ओर से उनके समाज में अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया गया। हरियाणा विधान सभा के सचिव राजेंद्र प्रसाद, जीएमएच अस्पताल के निदेशक डॉ. गुरविंद्र पाल धामी तथा पूर्व मेजर जनरल गुरचरण सिंह अलख की गौरवमयी उपस्थिति में संस्था की हेड सेल्स एंड ऑपरेशन कंचन बेदी ने दिया । सशक्तिकरण उत्कृष्टता पुरस्कार” पाकर देव व्रत यादव ने हिमाचल प्रदेश व हरियाणा दोनों प्रदेशो का नाम रोशन किया।
इस मौके पर समाजसेवी देव व्रत यादव ने बताया कि वे हरियाणा राज्य के जिला रेवाड़ी के एक छोटे से गाँव कालुवास में कृषि पंडित राव रामजी लाल के घर सन 1961 में पैदा हुए और उनकी माता का नाम समती देवी है । जिस जमाने में लड़कियों को स्कूल भेजने से लोग परहेज करते थे, उस जमाने में उनकी बहने कॉलेज तक गई और रविता यादव कबड्डी की एक अच्छी खिलाडी रही तथा प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत हुई इसी प्रकार कृष्णा यादव बतौर मुख्य अध्यापिका सेवानिवृत हुई। वर्ष 1983 में उन्होंने ई. एस. आई. में बतौर निम्न श्रेणी के पद पर चंडीगढ़ में कार्यग्रहण किया और वर्ष 2008 बतौर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, जन संपर्क के रूप में हिमाचल प्रदेश में सेवाएं दी । वर्ष 2021 में सहायक निदेशक के पद से सेवानिवृत हुए। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने उद्योगों में काम करने वाले कामगारों और उनके परिवारों की समस्याओ के लिए सराहनीय कार्य किये। सड़क दुर्घटना में मारे गए कामगार के पेंशन कागजात एक ही दिन में परिजनों को सौप कर राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक उदहारण पेश किया।
यादव ने कहा कि सेवानिवृति के पश्चात अब बद्दी हिमाचल प्रदेश में सामाजिक सेवाएं दे रहे है। उन्होंने ने बताया कि वे चैम्बर आफ कॉमर्स हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष सतीश गोयल, “नर सेवा – नारायण सेवा लंगर समिति बद्दी” के मुख्य संयोजक राधा गोविन्द मंत्री, प्रधान विष्णु शर्मा, सचिव अनुपम शर्मा और उपाध्यक्ष् परमबीर चौहान, “भारत विकास परिषद् बद्दी” के अध्यक्ष रमन कौशल, कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता व “भारतीय मजदूर संघ” के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मेलाराम चंदेल तथा ई. एस. आई. रीजनल डायरेक्टर कर्नल मंजीत कटोच के सहयोग और स्नेह से हिमाचल प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश में मजदूरों की सहायता कर रहे है । विषेशतः बाढ़ पीड़ितों, अग्निपीड़ितों को मौके पर ही राशन, बर्तन और वस्त्र आदि उपलब्ध कराते रहते है तथा सरकारी स्कूलों के बच्चो को शिक्षण सामग्री व् वस्त्र आदि वितरित करते रहते है।
उनकी संस्था “नर सेवा – नारायण सेवा लंगर समिति बद्दी” ने पांच मेधावी छात्राओं को शिक्षण के लिए गोद भी लिया हुआ है। समय समय पर ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित करते रहते है। इस अवार्ड के लिए उन्होंने समाज के सभी वर्गों का मिलने वाला सहयोग व स्नेह बताया और इस अवार्ड के लिए उन्होंने “इंटरनेशनल एजुकेशन स्पेशलिस्ट” संस्था का आभार जताया। इस अवसर पर कंचन बेदी, सेल्स हेड एंड ऑपरेशन, हुतेश नरूला, ब्रांच मैनेजर, हरप्रीत पाहुआ, नूतन रावत, बलबिंद्र ठाकुर व पायल कुश उपस्थित रहे ।