जालंधर, ENS: पंजाब में बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए राधा स्वामी डेरा ब्यास द्वारा लगातार राहत कार्य किए जा रहे है। वहीं आज डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जालंधर के रहमतपुर स्थित सत्संग भवन-3 पहुंचे, जहां बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ी मात्रा में तैयार की जा रही राहत सामग्री का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हजारों की गिनती में पहुंचे श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। ट्रैफिक और अंदरूनी व्यवस्था जहां डेरा सेवादारों ने संभाली, वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के कड़े इंतजाम किए।
जालंधर में दर्शन देने के उपरांत बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों शाहकोट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की ओर रवाना हुए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हालात का स्वयं निरीक्षण करने के बाद प्रभावित परिवारों को जरूरत के अनुसार सहायता सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं प्रशासन की तरफ से आ रही डिमांड को लेकर भी अधिकारियों से बातचीत की गई। जब उनके श्रद्धालुओं को पता लगा कि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों खुद जालंधर पहुंच रहे हैं तो सुबह 5:00 से संगत वहां पर पहुंचना शुरू हो गई थी।
जहां पर सुबह 5:00 बजे से ही उनके सेवा धार ट्रैफिक को संभालने में जुट गए थे और अंदर व्यवस्था भी करनी शुरू कर दी थी। वहीं पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया गया था। जालंधर में दर्शन देने के बाद बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों खुद शाहकोट के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए रवाना हो गए। जहां उनके द्वारा खुद जैसा लिया जाएगा जिन-जिन चीजों की और जरूरत पड़ेगी वह उनकी तरफ से उपलब्ध करवाई जाएगी।
बता दें कि बीते रविवार को डेरा ब्यास में हुए सत्संग में भी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों की तरफ से एक अपील की गई थी अपने श्रद्धालुओं को जिसमें उन्होंने कहा था कि यह एक बड़ी मुश्किल की घड़ी पंजाबी वासियों पर आई है। जिसको लेकर सबको मिलकर सेवा करनी चाहिए उन्होंने कहा कि जहां भी सेवा के लिए बुलाया जाता है यहां से कहीं भी आपको लगता है कि आसपास के इलाके में सेवा करने की जरूरत है तो वहां पहुंचकर निष्काम सेवा की जाए।