ऊना/सुशील पंडित: उपायुक्त जतिन लाल ने अंब उपमंडल की धुसाड़ा पंचायत के सलूरी गांव का दौरा कर भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम अंब सचिन शर्मा, पंचायत प्रधान नीरू बाला तथा उपप्रधान सहदेव भी मौजूद रहे।

उपायुक्त ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने संबंधित विभागों को त्वरित राहत पहुंचाने तथा सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। जिन घरों को क्षति पहुंची है, उनके उचित मूल्यांकन कर सहायता प्रदान करने को भी कहा। उपयुक्त के निर्देश पर गांव में भूस्खलन के कारण अवरूद्ध लिंक रोड़ की बहाली के लिए तुरंत मशीनरी लगा के साफ किया गया।