धर्मपुर में श्री राम कथा का समापन
राष्ट्रीय संत बाबा बाल ने भी संगतों को किया निहाल
ऊना/सुशील पंडित : हरोली क्षेत्र के अंतर्गत बाबा योगी नाथ किरणी ढिग मंदिर धर्मपुर में श्रीराम कथा के समापन अवसर पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शीश निभाया। डिप्टी सीएम को सम्मानित किया गया । इस दौरान सेवक प्यारा सिंह व शिव शशि कंवर ने डिप्टी सीएम को मंदिर की गतिबिधियो के बारे में बताया। धार्मिक समागम में राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने अपने मुखारविद् से श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के उच्च आदर्शाे को अपनाने का पाठ पढाया।
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करने के लिए राजपाठ को ठुकराकर 14 वर्ष का वनवास जंगलों में काटा। इस दौरान कई प्रकार की विपत्तियों को झेला। उन्होंने भगवान श्रीराम के वृतांत भी सुनाए। उन्होंने कहा कि माता-पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए। क्योंकि माता-पिता कभी भी अपने बच्चों का बुरा नहीं चाहते है। कथा व्यास राधा ने भगवान श्रीराम के वनवास के दौरान हुई घटनाओं का विस्तार से चित्रण किया। आयोजकों ने बताया कि हर वर्ष की भांति धर्मपुर के किरणी ढिग मंदिर में धार्मिक समागम का आयोजन किया जाता है।
