ऊना/सुशील पंडित: उपमुख्यमंत्री मुक़ेश अग्निहोत्री 23 दिसम्बर, मंगलवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालकवाह के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
यह कार्यक्रम पालकवाह स्थित स्किल डेवलपमेंट सेंटर के ऑडिटोरियम में प्रात: 10.30 से आरंभ होगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अकादमिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित करेंगे तथा शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित भी करेंगे।