उप मुख्यमंत्री मुकेश ने जाना वरिष्ठ कांग्रेस नेता अविनाश कपिला का कुशलक्षेम
ऊना/सुशील पंडित :उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अविनाश कपिला के घर पहुंचकर उनका हालचाल जाना। अविनाश कपिला पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं और एक हफ्ता पहले मैक्स अस्पताल में ऑपरेशन करवाकर घर पहुंचे हैं। मुकेश ने अविनाश कपिला की हौसला अफजाई की ओर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होने की कामना की। ज्ञात रहे कि अविनाश कपिला की पहचान एक सच्चे पक्के कांग्रेस कार्यकर्ता की रही है। वह कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष के पद पर भी विराजमान रहे हैं। इस अवसर जिला अध्यक्ष रणवीर राणा और अविनाश कपिला के सपुत्र ओंकार कपिला भी मौजूद रहे हैं।