विकास कार्यों की समीक्षा समेत परियोजनाओं की प्रगति का लेंगे जायजा
ऊना/सुशील पंडित: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ऊना जिला के 4 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा समेत परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे। मुकेश अग्निहोत्री 14 जनवरी(बुधवार) को ऊना में दोपहर 12 बजे जल शक्ति विभाग, भाषा विभाग, हिमाचल पथ परिवहन निगम और ट्रांस्पोर्ट विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उप मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव गोंदुपर जयचंद में होगा। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री 15 जनवरी को सुबह 11 बजे नालागढ़ में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय पीरस्थान लोहड़ी मेला नालागढ़ में भाग लेने के लिए रवाना होंगे। इसके उपरांत उनका रात्रि ठहराव वापिस गोंदपुर जयचंद में रहेगा। मुकेश अग्निहोत्री 16 जनवरी को ऊना जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 17 जनवरी को प्रातः 11 बजे मुकेश अग्निहोत्री केवी इंटरनेशनल स्कूल धुसाड़ा में आयोजित होने वाले वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके अलावा 18 जनवरी को सुबह 11 बजे श्री गुरु रविदास मंदिर भदसाली और सायं 7 बजे श्री गुरु रविदास मंदिर बालीवाल का दौरा करेंगे।
