पारंपरिक खेलों के संवर्धन पर दिया जोर
ऊना/सुशील पंडित:उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली के दुलैहड़ स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित दूसरे विशाल दंगल(छिन्ज) के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। दो दिवसीय इस पारंपरिक दंगल का आयोजन दंगल कमेटी दुलैहड़ द्वारा किया गया, जिसमें देश और प्रदेश के नामी पहलवानों ने भाग लिया।
स्मारोह के दौरान दंगल कमेटी दुलैहड़ के प्रधान करण सिंह ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों के साथ उपमुख्यमंत्री ने दंगल मुकाबलों का आनंद लिया और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और खेलों का आपस में गहरा नाता है। ऐसे आयोजनों से युवाओं में अनुशासन, साहस और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पारंपरिक खेलों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़कर युवाओं को नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने इस अवसर पर दंगल कमेटी दुलैहड़ को एक लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की और सफल आयोजन के लिए समिति को बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुलैहड़ की अंडर-19 बॉयज हैंडबॉल टीम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने दंगल के विजेता हुसैन ईरानी और उपविजेता भूपेंद्र अजनाला को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य नरेश कुमारी, एस.सी. सेल हरोली की प्रधान सुनीता, दुलैहड़ पंचायत के उपप्रधान पवन ठाकुर, आयोजन समिति के सदस्य नीतिश शर्मा, ऐडवोकेट रणदीप ठाकुर, मनजीत सिंह, कमल, नंद किशोर, लवली, दर्शन, चमन लाल, सुच्चा सिंह, विजय, डीएसपी मोहन रावत सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, खेल प्रेमी और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।