ऊना / सुशील पंडित : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के वाणिज्य विभाग के मैनेजमैंट क्लब ने मैनेजमेंट फेस्ट 2023 का आयोजन किया। इस फेस्ट में भाषण प्रतियोगिता तथा पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्धा करवाई गई। क्लब के संयोजक डॉ. रुची शर्मा ने बताया की छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ उनके समग्र विकास के लिए अन्य गतिविधियां भी ज़रूरी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सतदेव भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
भाषण प्रतियोगिता में आर्यन बेहल के भाषण को प्रथम स्थान, सुश्री नंदिनी को द्वितीय स्थान, सुश्री विवेका को तृतीय स्थान तथा सुश्री आस्था को प्रतियोगिता का सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता के निर्णायक एसोसियेट प्रोफेसर श्रीमती शशि कंवर, डॉ. के. के. पाण्डेय, डॉ. श्याम सिंह बैंस तथा श्रीमती अनीता कौंडल रहीं।
पोस्टर मेकिंग में सुश्री तानिया के पोस्टर को प्रथम, सुश्री अंशिका को द्वितीय, सुश्री संजना को तृतीया व आर्यन के पोस्टर ने सांत्वना पुरस्कार जीता। फेस्ट में वाणिज्य विभाग की छात्राओं ने कई रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. रुचि शर्मा, डॉ.अलका शर्मा, डॉ. गगनदीप, परवीन सैनी, महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ. दर्शन धीमान, एसोसियेट प्रोफेसर पुनीत कंवर, डॉ. सुरेश, डॉ. संजय वर्मा, डॉ. बलविंदर सिंह राणा, डॉ. मीता शर्मा, संजय शर्मा, मंजीत सिंह मान, डॉ. विपुल कुमार गौतम तथा बड़ी संख्या में छात्र और प्राध्यापक उपस्थित रहे।