पठानकोटः सर्दियों के शुरू होते ही पूरे भारत में शीतलहर ने अपनी पकड़ बना ली है और इन दिनों हर जगह कोहरे की सफेद चादर भी देखी जा रही है जिसकी वजह से अक्सर सड़क हादसे देखने को मिलते हैं जिसके चलते एक्सपर्ट लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।
अगर पठानकोट की बात करें तो यहां भी कोहरे की सफेद चादर ने शीतलहर के साथ अपना कहर मचा रखा है जिसकी वजह से विजिबिलिटी सिर्फ 150 मीटर है। ऐसे में गाड़ी चलाने वाले अपनी गाड़ी की लाइट जलाकर ही गाड़ी चला रहे हैं, ताकि सड़क हादसों से बचा जा सके। दूसरी तरफ उस कोहरे का असर बिजनेस पर भी पड़ रहा है और इस कोहरे की वजह से गुज्जर कम्युनिटी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि हर सुबह गुज्जर कम्युनिटी के लोग शहरों में लोगों को दूध देने जाते हैं और कोहरे की वजह से गुज्जर कम्युनिटी को अक्सर गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस बारे में जब गुज्जर कम्युनिटी और लोकल लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोहरे के कहर की वजह से उन्हें काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार कोहरे की वजह से उनके साथ हादसे भी हो चुके हैं, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है। ऐसे में वे भगवान से दुआ करते दिख रहे हैं कि जल्द से जल्द बारिश हो, जिससे कोहरे से छुटकारा मिल सके और लोगों की हेल्थ भी बेहतर हो और लोग बीमारियों से दूर रहें।