पठानकोटः पंजाब में ठंड और कोहरे का कहर लगातार जारी है। वहीं पठानकोेट में भी सुबह से पूरा इलाका घना कोहरे की चपेट में रहा। कोहरे के कारण कुछ जगहों पर विजिबिलिटी बहुत कम दर्ज की गई, जिससे गाड़ी चलाने वालों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों को अपनी हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर बहुत सावधानी से सफर करना पड़ रहा है और इस कोहरे के कारण लोहड़ी का त्योहार भी फीका पड़ता दिख रहा है। एक तरफ जहां पिछले सालों में सुबह-सुबह आसमान में पतंगें दिखती थीं, वहीं आज सिर्फ कोहरे की सफेद चादर दिख रही है।
स्थानीय दर्पण शर्मा ने कहा कि कोहरे के कारण लोहड़ी का त्योहार फीका पड़ता दिख रहा है और वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कोहरे की सफेद चादर हटा दें ताकि बच्चे लोहड़ी की तैयारियों का आनंद ले सकें। वहीं बच्चों का भी यही कहना है कि उनकी भगवान से यही प्रार्थना है कि कोहरा हट जाए, ताकि वह आराम से पतंग उड़ा सकें। उन्होंने बताया कि पहले वो सुबह 8 बजे से ही पतंग उड़ाना शुरू कर देते थे, लेकिन इस बार कोहरे के कारण वह कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने लोहड़ी का पर्व मनाने की पूरी तैयारी कर रखी है और पतंगे भी ला रखी हैं, बस अब जैसे ही मौसम साफ होगा और धूप खिलेगी तो वह त्योहार का आनंद लेंगे।