ऊना/सुशील पंडित: ऊना में सिख संगठनों ने भिंडरावाला के समर्थन में एससी पार्क में रोष प्रदर्शन किया, पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे ।सिख युवकों ने कुल्लू की घटना पर कार्रवाई की मांग की।

हिमाचल प्रदेश में जरनैल सिंह भिंडरावाला के समर्थकों के साथ उनके पोस्टर और झंडे के विवाद को लेकर सिख संगठनों के पदाधिकारी और युवा ऊना के एमसी पार्क में इकट्ठा हुए। इस दौरान भिंडरावाला का झंडा लेकर “जो बोले सो निहाल” के जयकारे के बीच सिख युवकों ने जरनैल सिंह भिंडरावाला को संत की उपाधि दी और अपना आइडल बताया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल और पंजाब में चल रही तनातनी के बीच खरड़ में हिमाचल पथ परिवहन निगम की हमीरपुर डिपो की बस पर हुए हमले को कुल्लू की घटना से जोड़ा। हालांकि उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की भी मांग की, लेकिन उससे पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भिंडरावाला की फोटो वाला झंडा उतारने वाले के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग उठाई। वहीं एमसी पार्क में सिख जत्थेबंदियों के एकत्रित होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम करते हुए पुलिस और होमगार्ड के जवानों को तैनात कर दिया था।