जिला परिषद सदस्य कमल सैनी की अगुवाई में उद्योग के विरुद्ध किया रोष प्रदर्शन
ऊना/सुशील पंडित: हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव सिंघा के एक एनर्जी उद्योग में कार्यरत मजदूरों को पिछले दो माह से वेतन न दिए जाने को लेकर मजदूरों ने अपनी बात जिला परिषद सदस्य कमल सैनी के समक्ष रखी। जिसके बाद कमल सैनी मजदूरों के हक की बात के लिए फैक्टरी पहुंचे लेकिन वहां पर फैक्ट्री कर्मचारी द्वारा बातचीत करने को लेकर फैक्ट्री का गेट तक नहीं खोला गया। जिससे नाराज होकर वर्करों ने वहां मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया।
जिला परिषद सदस्य कमल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की मैनेजमेंट इन मजदूरों की पिछले दो माह से सैलरी नहीं दे रहा है मजदूरों ने अपनी बात उनके पास रखी। लेकिन जब जहां पर मैनेजमेंट से बात करने के लिए आए तो फैक्ट्री मैनेजमेंट द्वारा उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और ना ही फैक्ट्री का गेट खोला गया।
पुलिस को बुलाए जाने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह वार्तालाप के लिए अंदर गए और उन्होंने अपनी बात मैनेजमेंट के समक्ष रखी लेकिन मैनेजमेंट की तरफ से पेंडिंग सैलरी को लेकर अभी तक कोई भी रिस्पांस नहीं दिया गया है ।उन्होंने कहा कि बह मजदूरों के साथ खड़े हैं और उनका हक दिलाने के लिए जहां तक भी जाना पड़े वह पीछे नहीं हटेंगे।