बाहन चालकों को परेशानियों का सामना
ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र का तलमेहड़ा बाजार चौंक जोकि दो विधानसभा क्षेत्रों के अधीन आता है।इस बाजार के चौंक पर हर दिन जाम आम हो गया है।दो पहिया वाहन चालक मनमर्जी से अपना बाहन खड़ा करके इधर उधर चले जा रहे हैं। जिस से बड़े बाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
अगर इन लोगों को कोई समझाने की कोशिश करें तो यह लोग लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं।जोल से डीहर,बंगाणा से डीहर को जाने बाली सरकारी तथा निजी बस चालकों को हर दिन परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। परन्तु सुनता कोई नहीं है।
बहीं पर पुलिस थाना प्रभारी बाबू राम मंडियाल का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है जो भी बाहन चालक यातायात नियमों का उल्लघंन करते हुए पाया गया उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी तलमेहड़ा बाजार चौंक पर बाहन चालकों को बार बार जागरूक किया जा चुका है।