डीएसपी सिटी सुमेर मान ने भारी पुलिस बल के साथ शहर में निकाला फ्लेग मार्च
पठानकोटः पंजाब के होशियारपुर में बच्चे को अगवा कर उसके साथ कुकर्म करने के बाद उसकी हत्या करने के मामले को लेकर लोगों में रोष दिन ब दिन बढ़ता ही जा रही है। जहां लोग दोषी को कड़ी सजा सुनाने की मांग कर रहे हैं। वहीं अन्य प्रवासियों पर भी अपना गुस्सा निकाल रहे है। इसी को लेकर आज पठानकोट में भी स्थानीय युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला और हरवीर को श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए इंसाफ की मांग की।
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने बाहरी राज्यों से पंजाब आकर रह रहे लोगों को पंजाब से बाहर निकालने की मांग की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान में कोई भी बाहरी व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकता, लेकिन पंजाब में कोई भी व्यक्ति बाहरी राज्यों से आकर यहां जमीन खरीदकर स्थानीय नागरिक बन सकता है, जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने सरकार से इस संबंध में कानून बनाने की भी मांग की। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि बिना सत्यापन के पंजाब में रह रहे लोग पंजाब की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं, जो कभी भी कोई बड़ा अपराध करके भाग सकते हैं, इसलिए उन पर शिकंजा कसते हुए उन्हें पंजाब से बाहर निकाला जाना चाहिए।
वहीं, इसी घटना को लेकर पठानकोट पुलिस ने आज शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे डीएसपी सिटी सुमेर सिंह मान ने बताया कि पठानकोट पुलिस ने आज शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला है। उन्होंने किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में न लेने की अपील की। कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की भी बात कही। उन्होंने लोगों से अपील की कि जहां भी कुछ गलत होता देखें तो पुलिस को सूचित करें। पुलिस आरोपी पर सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने शहरवासियों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की।