ऊना/सुशील पंडित: युवा भाजपा नेता अरुण कौशल द्वारा ऊना – हमीरपुर हाईवे पर रेलवे स्टेशन चौक पर यात्रियों की सुविधा के लिये वर्षा शालिका, फुटपाथ और दिशा बोर्ड लगाने की मांग अतिरिक्त जिला आयुक्त महेन्द्र पाल गुर्जर को मेल भेजकर उठाई है। उन्होंने कहा कि प्रति दिन जिला मंडी, जिला हमीरपुर, तहसील बंगाणा आदि क्षेत्रों से हज़ारों यात्री इस चौक से उतरते- चढ़ते है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिये इस चौराहे पर वर्षा शालिका समेत अन्य सुविधाएं जल्द से जल्द मुहैया कराई जाएं।

- Advertisement -