ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के तहत गांव भलौन निवासी रोहित कुमार सुपुत्र रणवीर सिंह मौजूदा वार्ड पंच ने पुलिस अधीक्षक ऊना को शिकायत पत्र सौंपकर मारपीट के एक मामले में निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिकायत में पुलिस चौकी जोल के प्रभारी पर मामले की सही ढंग से जांच न करने के आरोप लगाए गए हैं।
शिकायतकर्ता के अनुसार 30 अक्टूबर 2025 की रात करीब 10–11 बजे वह गांव में एक शादी समारोह में मौजूद था। इसी दौरान साहिल कुमार और विकास कुमार (दोनों पुत्र खुशहाल सिंह, निवासी गांव भलौन) कथित तौर पर नशे की हालत में वहां पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। आरोप है कि दोनों ने उसे गंभीर रूप से पीटा, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उसे बचाया। जाते-जाते आरोपी कथित तौर पर धमकी देकर फरार हो गए। इस घटना में शिकायतकर्ता को चोटें आईं।
रोहित कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस चौकी जोल में शिकायत दी, लेकिन उनका आरोप है कि जांच अधिकारी ने मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की। शिकायत के अनुसार गवाहों के बयान सही ढंग से दर्ज नहीं किए गए और शिकायतकर्ता को जांच प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया। इसके उलट, एफआईआर नंबर 4/26 कथित तौर पर शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज कर दी गई।
शिकायत में एसपी ऊना से मांग की गई है कि मामले की जांच किसी अन्य सक्षम जांच अधिकारी से करवाई जाए और आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए जाएं, ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके। Aअब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है।
इस विषय डी. एस. पी. अजय ठाकुर का कहना है की शिकायत मिली है ओर जांच अधिकारी को स्थानीय गाबाहों के बयान एकत्रित कर दोबारा मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।