नई दिल्ली: राजधानी की हवा में थोड़ा सुधार हुआ है। हवा में घुला जहर थोड़ा कम होता दिख रहा है। रविवार की सुबह 6:05 बजे तक दिल्ली की औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 दर्ज हुआ है जो खराब श्रेणी में आता है परंतु राहत की बात यह है कि आज 16 दिन के बाद एक्यूआई में सुधार हुआ है। 16 दिन के बाद एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी और गंभीर श्रेणी में दर्ज हो रहा था। उस लिहाज से देखा जाए तो दिल्ली का करीबन 2 हफ्ते के बाद लोगों को राहत की सांस मिली है।
इसलिए आया हवा में सुधार
मौसम विशेषज्ञों की अनुसार, हवा की दिशा और गति में बदलाव तथा पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में कमी से प्रदूषण स्तर में गिरावट आई है। अगले दो दिनों तक हवा की गति तेज रहेगी इससे एक्यूआई गंभीर श्रेणी में नहीं आएगा हालांकि खराब एक्यूआई को नीचे आने में समय लगेगा।
पिछले कुछ दिनों से ऐसी है हवा
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, राजधानी का ओवरऑल एक्यूआई शनिवार को 305, शुक्रवार को 369, गुरुवार को 377, बुधवार को 327, मंगलवार को 352 और सोमवार को 382 था। सीपीसीबी के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 401-500 को गंभीर माना जाता है।
दिल्ली में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने दिसबंर के पहले हफ्ते के लिए जरुरी चेतावनी जारी की है। दिसंबर के शुरुआती दिनों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई जा रही है। कोहरा छाए रहने की संभावना है। कोहरा छाने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो दिल्ली का एक्यूआई खराब है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतने की जरुरी है। ज्यादा देर तक बाहर खड़े रहने के कारण फेफड़ों की गंभीर बीमारी हो सकती है।