नई दिल्ली: राजधानी की हवा लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सुबह 7 बजे हवा की गुणवत्ता 338 दर्ज की। यह आंकड़ा शुक्रवार को 385 के स्तर थोड़ा ठीक है परंतु इस पूरे महीने ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार ज्यादा ही है। बीते दिन शहर का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 369 था जिसके कारण दिल्ली में आधे महीने तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रही।
300 के पार पहुंचा एक्यूआई
दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई इस समय 341 पहुंच चुका है। आज सुबह सबसे ज्यादा एक्यूआई नरेला में 387 दर्ज किया गया। यह प्रदूषण की सबसे खतरनाक श्रेणी में आता है। इसके अलावा सबसे कम NSIT द्वारका में 249 एक्यूआई दर्ज किया गया है। इसके अलावा आनंद विहार में 354, अशोक विहार में 347, बवाना में 364, बुराड़ी में 347, चांदनी चौक में 351, द्वारका सेक्टर 8 में 368 एक्यूआई दर्ज किया है। यह पॉल्यूशन की बहुत खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। कुछ इलाकों में कोहरा और धुंध भी इस दौरान नजर आई।
प्रदूषण ने बढ़ाई लोगों की चिंता
मौसम विभाग के अनुसार, अभी आने वाले हफ्ते में भी हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं होगा ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम के कारण प्रदूषण फैलाने वाले तत्व लगातार खराब बने हुए हैं। ऐसे में दिल्ली में प्रदूषित हवा से अभी लोगों को राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग और एयर क्वालिटी एजेंसियों का कहना है कि अगले पूरे हफ्ते तक हालात ऐसे ही रहेंगे।
स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ी
बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी बढ़ गई है। ज्यादा परेशानी बच्चे, बुजुर्ग और सांस के मरीजों को हो रही है। प्रदूषण से दिल्ली के हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोगों ने घर से टहलने के लिए निकलना बंद कर दिया। डॉक्टर भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि बिना वजह के घर से न निकलें। अगर जरुरी है तो मास्क लगाकर जाएं। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर वाले इलाकों में भी एक्यूआई खराब श्रेणी में बना हुआ है।