नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण का स्तर लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुका है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, सुबह 7 बजे दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत ही खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है। वहीं कम से कम 20 मॉनिटरिंग स्टेशन पर एक्यूआई सीवियर कैटेगरी में दर्ज किया गया है। कई इलाकों में एक्यूआई 450 के पार भी पहुंच चुका है।
इन इलाकों में 450 के पार पहुंचा एक्यूआई
दिल्ली का वजीरपुर सबसे प्रदूषित इलाका साबित हुआ है। वहां पर एक्यूआई 477 दर्ज हुआ है। इसके अलावा जहांगीरपुरी में 451, रोहिणी में 449, मुंडका में 446, अशोक विहार में 444, पंजाबी बाग में 439, विवेक विहार में 436, नेहरु नगर में 431, आरके पुरम में 423, आनंद विहार में 420, चांदनी चौक में 418, नॉर्थ कैंपस में 416, सिरी फोर्ट में 412, द्वारका में 411, सोनिया विहार में 410, आईटीओ में 400, इंडिया गेट क्षेत्र में 400 एक्यूआई रहा है जो सबसे खराब कैटेगरी में दर्ज होता है।
नोएडा-गाजियाबाद की हवा भी हुई खराब
दिल्ली के अलावा यूपी के गाजियाबाद और नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता सीवियर कैटेगरी में बनी हुई है। गाजियाबाद में आज सुबह एक्यूआई 430 और नोएडा में 408 दर्ज हुआ है। बढ़े हुए एक्यूआई स्तर के कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। लोगों का कहना है कि प्रदूषण इतना है कि सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। मास्क भी लगाना पड़ता है क्योंकि एक्यूआई बहुत ज्यादा है और इसके कारण अब बाहर निकलना ही कम कर दिया है।
सुबह-शाम के धुएं ने बढ़ाई चिंता
दिल्ली और एनसीआर में सुबह और शाम के समय हालात सबसे ज्यादा खराब होते दिख रहे हैं। कम तापमान और धीमी हवा के कारण धुआं नीचे ही अटक जाता है और लोगों को भारीपन, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियां होनी लगती है। सड़कों पर लोगों के लिए सफर करना मुश्किल हो जाता है। कुछ इलाकों में लोगों ने यह भी बताया कि कुछ मीटर दूर तक भी हवा साफ नहीं दिख रही है। ऐसे में यह साफ हो चुका है कि फिलहाल अभी हवा में कोई सुधार नहीं होगा।
दिल्ली में बिगड़ेंगे हालात
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटों में हवा की रफ्तार बहुत ही कम रहने वाली है। इसके कारण स्मॉग और भी घनी हो सकती है। ग्रैप-4 के अंतर्गत पहले से लागू पांबदियां चल रही है परंतु अभी तक कोई नई सख्ती या राहत की घोषणा सरकार के द्वारा नहीं की गई है।