करनाल: शहर की एक फैक्ट्री पर ड्रग कंट्रोल विभाग ने दबिश दी है। जानकारी के अनुसार Cure Quick Pharmaceuticals पर केंद्र सरकार के अधिकारियो द्वारा सैंपल भी भरे गये। Coldrif Cough को लेकर चल रहे अभियान के तहत केंद्र की टीमें करनाल के इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही दवाई निर्माण यूनिट पर छापेमारी की है। दिल्ली से आए जांच अधिकारी ने खुलकर कुछ नहीं बोला, लेकिन इतना जरूर कहा कि टीम दिल्ली से आई है और यह रूटीन की चेकिंग है।
यह छापेमारी उस समय की गई जब फैक्ट्री में सामान्य रूप से प्रोडक्शन का कार्य चल रहा था। जैसे ही टीम पहुंची, फैक्ट्री में हलचल मच गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सबसे पहले प्रोडक्शन प्रोसेस और तैयार दवाइयों के सैंपल लेकर रिकॉर्ड और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक इस छापेमारी में राज्य ड्रग कंट्रोल विभाग के साथ-साथ केंद्र से भी कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
बताया जा रहा है कि टीम ने दवाओं के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल, मशीनों की सफाई और लाइसेंस की वैधता की भी बारीकी से जांच की है। टीम फिलहाल कंपनी के सभी दस्तावेज, बैच रिकॉर्ड और डिस्ट्रिब्यूशन लॉग्स को खंगाल रही है। जांच के दौरान किसी भी अधिकारी को बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई।
जानकारी यह भी सामने आई है कि विभाग को इस फैक्ट्री के संचालन को लेकर कुछ शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह अचानक निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि फैक्ट्री में किसी तरह की अनियमितता या नियमों का उल्लंघन हुआ है या नहीं। फिलहाल ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है और फैक्ट्री से प्राप्त रिकॉर्ड को सैंपल जांच के लिए लैब भेजे दिए गए है।