जालंधर/हर्षः थाना लोहिया की पुलिस ने लूटपाट के मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल एक स्कूटरी और दो तेजधार हथियार, 5 मोबाइल फोन, एक एयर पिस्टल और एक खिलौना रिवाल्वर बरामद की है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मणि पुत्र चमन लाल निवासी हुसैनपुर, मनप्रीत सिंह उर्फ मनु पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी कचीसरा, स्माइल पुत्र अमरजीत सिंह निवासी सीचेवाल और आकाशदीप सिंह उर्फ साहिल पुत्र अमरजीत सिंह निवासी धारेवाल के रूप में हुई है। डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि एएसआई कश्मीर सिंह ने 12 मार्च 2023 को मुकदमा नंबर 24 आईपीसी धारा 379B, 482, 411 और आर्म एक्ट के तहत दर्ज आरोपितों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया पुलिस जांच में सामने आया कि रुपीस प्रतापपुरा से थाना जमशेद के नजदीक रात को तेजधार हथियारों केबल पर लोगों को अपनी लूट का शिकार बनाते थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तेजधार हथियार और लूटा हुआ समान बरामद किया है पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि और खुलासे हो सके इससे पहले यह कहां-कहां वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
इसी तरह थाना आदमपुर की पुलिस ने एक व्यक्ति को देसी कट्टे और दो जिंदा रौध सहित गिरफ्तार किया है गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गज्जू पुत्र सुखदेव सिंह निवासी सलाला थाना आदमपुर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सिकंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एसआई उमेश कुमार पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी के दौरान नंगलफिदा राधा स्वामी सत्संग घर के पास से बत्ती बोर देसी कट्टा और दो जिंदा रौध सहित गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी गगनदीप यह हथियार अजीत पाल सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी खोजकीपुर से खरीदा था जिसे पुलिस ने मुकदमे में नामजद कर लिया है।