जालंधर (वरुण)। थाना सिटी नकोदर की पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरों को चोरी के मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तरा किया है। आरोपियों की पहचान बूटा पुत्र जोगिंदर पाल वासी मोहल्ला टंडनां, जतिंदर सिंह पुत्र दिलबाग सिंह वासी गांव पंथेरा के रूप में हुई है। डीएसपी हरजिंदर सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी लाभ सिंह और उनकी टीम कपूरथला पुली नकोदर पर मौजदू थी, इसी दौरान उक्त आरोपी मोटरसाइकिल नंबर पीबी 08 सीएच 2421 और मोटरसाइकिल पीबी 08 सीवी 9781 पर सवार होकर आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब आरोपियों को रोककर छानबीन की तो मोटरसाकिल चोरी के हैं। जो आरोपियों ने बस अड्डा लोहियां और बस अड्डा नकोदर से चोरी किए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामा दर्ज कर लिया है।

इसी तरह देहात क्राईम ब्रांच की टीम ने नशीले पदार्थ सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसआई पुष्प बाली ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी ने अड्डा दयालपुुर के मेन हाईवे पर नाकाबंदी की हुई थी, इसी दौरान मोरसाइकिल नंबर पीबी 02 डीके 6508 पर सवार व्यक्ति को रोका गया, जिसने अपना नाम मंदीप सिंह पुत्र जागीर सिंह वासी गांव खुआसपुर गोइंदवाल बताया। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी तो उससे इलैक्ट्रोनिक कंडा और 50 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। आरोपी के ऊपर पहले भी नशा तस्करी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।