बॉर्डर से 20 किलोमीटर के दायरे में गांव करवाए गए खाली
नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालातों को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ और अंबाला में शुक्रवार को हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। चंडीगढ़ में सेना की वेस्टर्न कमांड है, NIA का भी दफ्तर है। अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन मौजूद है। वहीं राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर से 20 किलोमीटर दायरे में गांव खाली कराए जा रहे हैं। जैसलमेर में मिलिट्री स्टेशन है और पाकिस्तान बॉर्डर का 500 किमी हिस्सा सटा हुआ है। वहीं रक्षा मंत्रालय ने आज मीडिया कवरेज के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि लाइव कवरेज के दौरान सैन्य अभियानों और सैन्य टुकड़ियों की आवाजाही के बारे में जानकारी देने से बचना चाहिए। सूत्रों के आधार पर प्रदान की गई संवेदनशील जानकारी सैन्य अभियानों को खतरे में डाल सकती है।
मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, “सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और व्यक्तियों को रक्षा ऑपरेशन और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या रियल-टाइम रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी जाती है।” मंत्रालय ने लिखा, ‘कारगिल युद्ध, 26/11 हमले और कंधार अपहरण जैसी पिछली घटनाएं समय से पहले रिपोर्टिंग के जोखिमों को रेखांकित करती हैं। केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के खंड 6(1)(पी) के अनुसार, आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान केवल नामित अधिकारियों द्वारा आवधिक ब्रीफिंग की अनुमति है। सबसे आग्रह है कि वे राष्ट्र की सेवा में उच्चतम मानकों को बनाते हुए कवरेज में सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी बरतें।’