अमृतसर। श्री अकाल तख्त साहिब पर 5 सिख साहिबों की बैठक के बाद तनखैया करार देने बाद सुखबीर सिंह बादल आज अमृतसर पहुंचे। वहीं, पूर्व अकाली मंत्री दलजीत सिंह चीमा, गुलज़ार सिंह रणिके और शरणजीत सिंह ढिल्लों भी साथ रहे। अनुमान लगाया जा रहा कि श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से आदेश दिए जाने के बाद वे अपना स्पष्टीकरण व माफीनामा लेकर पहुंचे हैं। जिसके बाद सुखबीर सिंह बादल लिखित स्पष्टीकरण देकर वहां से चले गए।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश के बाद सभी ने आज जत्थेदार को लिखित स्पष्टीकरण सौंप दिया है। उन्हें अपने गुरु पर भरोसा है, वह इंसाफ करेंगे। इसके बाद कहा कि सुखबीर बादल आज निमाने सिख की तरह ही यहां पहुचे हैं क्योंकि उन्होंने बलविंदर सिंह भूंदड को कार्यकारी प्रधान बनाकर समस्त पावर उन्हें समर्पित कर दी है।

