तरनतारन : विदेशों में भारतीय नौजवानों की मौतों के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक और मामला जिले के अंतर्गत आने वाले कस्बा भिखीविंड से सामने आया है। जहां रोजी-रोटी के लिए विदेश गए पंजाबी युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरविंद सिंह (32) जो 2 बच्चों का पिता था और रोजी-रोटी के लिए पुर्तगाल गया था। बताया जा रहा है कि वह 20 दिन पहले ही परिवार के अच्छे भविष्य के लिए पुर्तगाल गया था, जहां उसकी तबीयत खराब हो गई।
गत दोपहर उसकी मौत हो गई। इस संबंधित मृतक हरविंदर सिंह की पत्नी पवनदीप कौर ने पंजाब सरकार से मांग की है कि परिवार के गुजारे के लिए उनकी मदद की जाए। इस मामले संबंधी मीडिया को जानकारी देते हुए मृतक हरविंदर सिंह की पत्नी पवनदीप कौर और मां सुखबीर कौर ने बताया कि अभी हरविंदर सिंह को विदेश गए 20 दिन ही हुए थे, कि उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और 22 मई की दोपहर को उनकी अचानक मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हरविंदर सिंह अपने परिवार के लिए रोजी रोटी कमाने के लिए विदेश गए थे। लेकिन उनका इस तरह परिवार को छोड़कर जाना उनके लिए बहुत बड़ी क्षति है। इस मौके पर मृतक की पत्नी पवनदीप कौर ने पंजाब सरकार से मांग की कि उनके पति के शव को जल्द से जल्द पंजाब लाया जाए। ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके। साथ ही परिवार वालों ने पंजाब सरकार से मांग की कि परिवार को बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए।
