ऊना : जिला के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत जलग्रां टब्बा में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार कमरे में सो रहे बाप-बेटे की मौत हो गई है। बाप-बेटा सब्जी की दुकान करते थे। पिता की उम्र 50 वर्ष तो बेटे की उम्र 18 वर्ष के करीब बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार जब साथ वाले कमरे में सो रहे छोटे बेटे ने उन्हें देखा तो वे दोनों बेहोश में पड़े हुए थे तथा कोई हरकत नहीं कर रहे थे।
जिसके बाद उसने आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया। जब लोगों ने आकर देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। प्राथमिक जांच में कमरे में एक अंगीठी भी मिली है।
अंदेशा लगाया जा रहा है कि कमरे में अंगीठी जलाई हुई थी, जिससे बनी गैस के चलते दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।