बठिंडाः नामदेव रोड़ पर स्थित होटल फ्राइडे में ठहरे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। होटल संचालकों ने बताया कि 30 वर्षीय विगत शाम अनुज कुमार पुत्र अशोक कुमार उनके होटल के एक कमरे में ठहरने के लिए आया था। जिनके जरूरी दस्तावेज चैक करके उन्हें कमरा दिया गया। होटल संचालकों का कनहा है कि आज जब काफी देर तक कमरे से कोई बाहर नहीं आया तो होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने के बाद जब कोई बाहर नहीं निकला तो पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर जब दरवाजा तोड़ा तो देखा युवक बैड पर मृत पड़ा हुआ था। घटना का पता चलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर हर्षित चावला, राजविंदर धालीवाल, विक्की एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा पुलिस की प्राथमिक कार्यवाही के बाद शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।