मोहाली: डेराबस्सी शहर में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा और बेहद दुखद घटना में आवारा सांडों की आपसी लड़ाई की चपेट में आकर साइकिल सवार एक मेहनतकश प्लंबर की मौत हो गई। इस हादसे ने नगर परिषद के इंतजामों और सरकार द्वारा वसूले जा रहे गौ-सेस पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आवारा सांडों की ल-ड़ाई में व्यक्ति की हुई मौ-त#ENCOUNTERNEWS #NewsUpdates #PUNJABNEWS
#LatestNews pic.twitter.com/2k3esSHnzZ— Encounter India (@Encounter_India) January 11, 2026
मृतक की पहचान सुरिंदर पाल सिंह (55), निवासी बालाजी नगर, डेराबस्सी के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए मृतक के बेटे हरप्रीत सिंह ने बताया कि 22 दिसंबर 2025 की शाम उनके पिता काम से साइकिल पर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अपनी गली के मोड़ पर पहुंचे, तभी आपस में लड़ रहे आवारा सांडों में से एक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह पास ही लगे बिजली के खंभे से जा टकराए।
हादसे में उन्हें शरीर पर गंभीर चोटें आईं और एक पैर टूट गया। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चलता रहा, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
पीड़ित परिवार, नगर परिषद के पूर्व प्रधान भूपिंदर सैनी और स्थानीय लोगों ने पंजाब सरकार की एनिमल अटैक कंपंसेशन पॉलिसी के तहत तत्काल 5 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। परिवार का कहना है कि सुरिंदर पाल सिंह घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि इस मामले को प्राकृतिक मौत नहीं, बल्कि आवारा पशु हादसा मानकर तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि डेराबस्सी में यह आवारा पशुओं के कारण तीसरी मौत है। बिजली के बिलों और अन्य सेवाओं पर गौ-सेस वसूले जाने के बावजूद पशुओं को सड़कों से हटाने के ठोस इंतजाम नहीं किए जा रहे। कई बार शिकायतों के बावजूद आवारा सांडों को पकड़कर गौशालाओं में नहीं भेजा जा रहा, जिससे सड़कें हादसों का कारण बनती जा रही हैं। इस मामले में परिजनों की ओर से पुलिस थाने में डीडीआर दर्ज करवाई गई। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। नगर परिषद की प्रधान आशू उपनेजा ने बताया कि आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए दो कर्मचारियों की नियुक्ति की जा चुकी है और दो और कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। नगर परिषद की टीम आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजने की कार्रवाई कर रही है।