मोगा। गांव लगेंआना के नहर में से एक नौजवान का शव बरामद होना का मामला सामने आया है। पुलिस को पीसीआर कि ओर से मिली सूचना के बाद नथुवाला पुलिस ने समाज सेवा सोसायटी के सहयोग से शव को नहर से निकाल कर सिविल अस्पताल में 72 घंटे पहचान के लिए रखावा दिया है। पुलिस ने मौके पर छानबीन की तो पता चला नौजवान की उम्र तकरीबन 25/,30 साल की लग रही थी। जिसकी एक बाजू पर सिद्धू मुसे वाले का टैटू बनाया हुआ था।
वहीं, पुलिस ने बताया कि हमें जांच में पता चला है यह मृतक नौजवान सुखदेव सिंह सुखा s/o सुलख्खन सिंह गांव चड़िक का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दिमागी तौर पर अपसेट होने के कारण घर से चला गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार वालों को सौंप दिया है।