पंचकूला: सेक्टर-20 आशियाना से खोए हुए बच्चे का शव पंजाब के मुबारकपुर की घग्घर नदी से मिला है। इस मामले में पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल भी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बच्चे नहाने के लिए नदी में गए थे। इस दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद बच्चों का शव उसके परिवार वालों को दे दिया है।
इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि बच्चों की गुमशुदा की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि दो बच्चे घर से निकले थे। मुबारकपुर जो कि पंचकूला के साथ लगते पंजाब के क्षेत्र में पड़ता है वहां से एक बच्चे की डेड बॉडी मिली है। इसके बाद पंजाब के डेरा बस्सी में बच्चों का शव रखवा दिया गया है। इस मामले में कार्रवाई करने के बाद पुलिस के द्वारा शव परिजनों के हवाले भी कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद यह पता चला है कि बच्चों की मौत नहाते समय नदी में डूबने के कारण हुई है। दो बच्चे घर से नहाने के लिए गए थे। इसके बाद उनकी डेड बॉडी घग्घर नदी में से मिली है।