बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा में प्रेमी-प्रेमिका के शव रविवार सुबह बबूल के पेड़ पर लटके मिले हैं। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड़ से उतारकर पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर बांदा एसपी अभिनंदन भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पीड़ित परिवारों ने एसपी के सामने युवक-युवती की हत्या का अंदेशा जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमें मौके से दोनों के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। साथ ही पुलिस का कहना है कि प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या किए जाने का मामला लग रहा है।हालांकि, जांच जारी है।
दरअसल, अतर्रा थाना के अंतर्गत आने वाले कस्बे नरैनी रॉड के रहने वाले युवक-युवती की लाश पेड़ से लटकी मिली है। रविवार सुबह करीब 10 बजे कस्बे के लोगों ने दोनों के शव पेड़ से लटके देखे तो हैरान रह गए। तुरंत ही घटना की जानकारी अतर्रा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कस्बे के ही रहने वाले युवक-युवती के शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके हुए हैं। उनके मोबाइल जमीन पर पड़े हुए थे। मौके पर काफी भीड़ उमड़ी हुई थी। पुलिस ने शवों को नीचे उतारा और मोबाइल जब्त कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि मृतक युवक और युवती शनिवार रात 10 बजे से अपने घरों से गायब थे। दोनों की तलाश रात से की जा रही थी। लेकिन दोनो मोबाइल फोन भी बंद आ रहे थे।
मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि युवती के परिवारवालों ने बेटे और युवती की हत्या की है। क्योंकि बेटे के शरीर पर चोट के निशान थे। बेटा और युवती दोनों एक-दूसरे को कई साल से जानते थे। हो सकता है दोनों के बीच प्रेम संबंध है। हमारा बेटा शनिवार रात से लापता था। हमें तो सुबह 10 बजे घटना की जानकारी मिली।
पूरे मामले पर एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है कि युवक-युवती के पेड़ से लटकते शव मिले है। मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। यह भी कहा गया है कि दोनों के बीच फोन पर बातें भी होती थी। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह का पचा चल सकेगा। फिलहाल हमारी जांच जारी है।