फाजिल्का: जिले के जलालाबाद में एक युवक का शैलर के गोदाम से शव मिलने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान बॉबी के रूप मे हुई है।
मृतक के चाचा छिन्दा और दादी महेंद्र कौर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बॉबी का शव गोदाम मे पड़ा है। जब वह शैलर मे पहुंचे, तो भतीजे के हाथ में इंजेक्शन लगा मिला है l पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि उनके इलाके मे नशा तस्कर सक्रिय है। जिस कारण नशा से लोग परेशान है। आए दिन नौजवान पीढ़ी नशे की भेंट चढ़ रही है।
घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी जतिंदर सिंह गिल ने बताया कि पुलिस द्वारा टिवाना गांव में कई बार रेड कर आरोपियों को पकड़ा जा चुका है l परिवार द्वारा लिखित में शिकायत मिलने के बाद क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी।