पंचकूला: पुलिस के द्वारा 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पंचकूला पुलिस ने अलग-अलग सामाजिक और जन हितैषी अभियान शुरु किए हैं। इन अभियानों में साफ-सफाई, पौधारोपण, महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति जागरुकता अभियान, साइबर सुरक्षा, रक्तदान और सड़क सुरक्षा जैसे जरुरी विषय शामिल हैं। इन अभियानों को सफल बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज खुद पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
पखवाड़े के पहले दिन पंचकूला पुलिस ने पौधारोपण अभियान चलाया इसमें अलग-अलग पुलिस थानों, चौंकियों, क्राइम यूनिट्स, पुलिस लाइन और अन्य शाखाओं में कुल 7500 पौधे लगाए गए। इस अभियान की शुरुआत पुलिस लाइन पंचकूला से हुई। वहां पर डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने पौधारोपण कर अभियान शुरु किया। इस दौरान सृष्टि गुप्ता ने कहा कि साफ और हरा-भरा जिला बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
यह सिर्फ एक सरकारी या पुलिस का अभियान ही नहीं है बल्कि यह हम सब के भविष्य से जुड़ा हुआ है। हम पंचकूला पुलिस के तौर पर सिर्फ कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है बल्कि अपने जिले को पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित बनाने के लिए भी समर्पित हैं। मैं सभी जिलावासियों से यह अपील करती हूं कि वे इस काम में हमारे साथ आएं और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर इस अभियान को सफल बनाएं।
साथ ही आने वाले दिनों में पुलिस के द्वारा शहर में अलग-अलग स्थानों में चलाए जाने वाले बाकी अभियानों के साथ जुड़े। इस पौधारोपण अभियान में एसीपी अजीत सिंह, इंस्पेक्टर रामपाल सिंह, इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह, इंस्पेक्टर सोमबीर ढाका, लाइन ऑफिसर अजब सिंह, सब इंस्पेक्टर सुरेश पॉल, एसएसआई राजकुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।