बठिंडा: डीसी कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी ने पहले घर में तोड़फोड़ की और बाद में खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए हाथ की नस काट ली। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित हरजिंदर सिंह को पारिवारिक सदस्यों ने घायल अवस्था में बठिंडा के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी वन संदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि डीसी कार्यालय परिसर में रहने वाला हरजिंदर सिंह नामक कर्मचारी ने घर में पहले एलसीडी और खिड़कियों के शीशे तोड़े फिर उसने शीशे से खुद को घायल कर लिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उस समय हरजिंदर का परिवार और उसका दोस्त अपने परिवार समेत घर से बाहर गए हुए थे। पीड़ित के ठीक होने के बाद ही असली वजह सामने आ पाएगी। वहीं हरजिंदर सिंह के भाई ने भी कहा कि उन्हें इस पूरे मामले की अधिक जानकारी नहीं है। मुझे सिर्फ इतना पता चला है कि मेरा भाई अचानक घर में घुस आया और वहां बहुत खून फैला हुआ था। वह गंभीर रूप से घायल था, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वह डीसी कार्यालय में नौकरी करता था। पुलिस के प्राथमिक जांच के दौरान मामला मानसिक तनाव या घरेलू परेशानी से जुड़ा हुआ लग रहा है।