ऊना/ सुशील पंडित: जिले के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग पर नियंत्रण और सुव्यवस्था स्थापित करने के प्रयासों के तहत डीसी जतिन लाल ने शुक्रवार को मैहतपुर बाजार का दौरा किया।
उन्होंने वहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, आवश्यक निर्देश दिए और ‘नो पार्किंग-नो वेंडिंग जोन’ निर्धारित करने से संबंधित स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और व्यापार मंडल के सदस्य भी मौजूद रहे।