अमृतसरः शहर में मौजूद गीता भवन सेवा समिति की तरफ से धीयां दी लोहड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई। इस मौके पर सोसाइटी के प्रेसिडेंट ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी गीता भवन में धीयां दी लोहड़ी मनाई गई है, ताकि समाज को साफ मैसेज दिया जा सके कि बेटियां और बेटे दोनों एक समान हैं। उन्होंने कहा कि जैसे हम बेटों की लोहड़ी मनाते हैं, वैसे ही बेटियों के लिए भी धीयां दी लोहड़ी मनानी चाहिए। बेटियों को भी समाज में बेटों के बराबर हक, सम्मान और मौके मिलने चाहिए। इसी मकसद से गीता भवन सेवा समिति की तरफ से हर साल धीयां दी लोहड़ी मनाई जाती है।
प्रेसिडेंट ने पंजाब और देश के लोगों को लोहड़ी और माघी की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोहड़ी के मौके पर चाइना डोर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे पक्षियों और इंसानों की जान को खतरा है। इसलिए सभी अपनी रैवायती डोर का ही इस्तेमाल करें, जिससे किसी को भी कोई खतरा न हो।
वहीं, गीता भवन सेवा समिति की कंप्यूटर टीचर हरजीत कौर ने कहा कि हर साल इंस्टीट्यूट में लड़कियों की लोहड़ी खुशी और उत्साह के साथ मनाई जाती है। इस मौके पर गिद्दा, भांगड़ा, बोलियां जैसे रंगारंग प्रोग्राम ऑर्गनाइज किए गए। उन्होंने सभी से सादगी, प्यार और सुरक्षा के साथ लोहड़ी मनाने और चाइना डोर से पूरी तरह दूर रहने की भी अपील की।
लोहड़ी मनाने आई लड़की रंजीत कौर ने कहा कि यहां हर साल धीयां दी लोहड़ी बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं। इससे यही संदेश मिलता है आज लड़कियां भी लड़कों से कम नहीं है और वह भी हर फील्ड में लड़कों के साथ बराबर होकर काम कर रही हैं। इसलिए सभी लोगों को लड़कियों को समान अधिकार देने चाहिए और इनका सतिकार करना चाहिए।