जबकि संजीव कुमार 55 मत ले पाए
ऊना/ सुशील पंडित : मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियानी में स्कूल प्रबंधन समिति का चुनाव हुआ। जिसमें प्रधान पद के लिए दो लोगों ने नामांकन किया ऐसे में दोनों की सहमति न बन पाने के बाद वोटिंग करवानी पड़ी। जिसके चलते 160 मत बच्चों के अभिभावकों द्वारा डालें, जिसमें दो मत सही न पाने के कारण उन्हें रद्द कर दिया गया। चुनाव प्रभारी स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार धीमान की उपस्थिति में चुनाव करवाया गया। ऐसे में दर्शन कुमार को 103 मत पड़े ब उनके प्रतिद्वंद्वी संजीव कुमार को 55 मत मिले, इसके अलावा इस मौके पर अन्य कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। जिन में लता देवी, रीता ठाकुर, बबली देवी, विकास शर्मा, संजीव भारद्वाज, अशोक कुमार, सीमा देवी, बिट्टू, मीना देवी, विकास ठाकुर, दुर्गादास, आदि शामिल है।
