ऊना/सुशील पंडित: विद्यार्थी समाज सेवा सभा के तत्वावधान में “डांस के सुपरस्टार” कार्यक्रम का 13वां ऑडिशन आज स्कॉलर यूनिफाइड स्कूल, अप्पर अर्नियाला में संपन्न हुआ। इस अवसर पर लगभग 60 प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ देवभूमि फाउंडेशन के चेयरमैन प्रिंस ठाकुर तथा स्कूल के प्रधानाचार्य धीरज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में प्रिंस ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी समाज सेवा सभा द्वारा आयोजित यह मंच युवाओं को उनकी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करता है तथा उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा, “डॉक्टर, इंजीनियर या डांसर बनना आसान है, लेकिन एक सच्चा इंसान बनना सबसे कठिन कार्य है। बच्चों की नींव मजबूत होगी, तभी देश का भविष्य उज्ज्वल बनेगा।”
ऑडिशन में शानदार प्रदर्शन करने वाले निम्नलिखित प्रतिभागियों का क्वार्टर फाइनल के लिए चयन किया गया:
चयनित प्रतिभागी: अंशिका (344), रूहानी (346), सुदीक्षा (348), सोनाक्षी (355), अविका (357), आरुषि (358), साक्षी (361), उमांशी (362), नेहा (367), वृंदा (372), गीतांजलि (372), शिवि (387), राघवी (387)।
वेटिंग लिस्ट में शामिल प्रतिभागी: मायरा (343), यशिका (351), साराह (363), सुहानी (370), सिमर (392), रिद्धि (392), सारिका (392), अनाया (392)।
कुल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 60 प्रतिभागी:
मायरा (343),आरुषि(345), नायरा (347), इवान्या (349), दिवांशी (350), यशिका (351),काशवी (352), वेदान्ग (353), वैष्णवी (354), आरव (356), हर्षदा (359), प्रिशा (360), सिमरप्रीत (364), रुहीन (365), निहारिका (366), नीलेश (368), विधी(369),सुहानी(370), रानवि (373), अद्विका (374),इशिका(375), अन्न (376), श्वेता (377), आराध्य (378), मायरा (379), अमायरा (380), आराध्य (381), जसमीत (382), इनाया (383), इशिता (384), रूहानी (385), शुभ्रा (386), प्राणवि (386), काव्या (388), मनस्वी (388), कृतिका (389), सोफिया (389), आर्मीत (389), तनवी (390), गुर्लीन (390), काव्या (391), प्रियांशी (391),सिमर(392), रिद्धि (392), सारिका (392), अनाया (392)
प्रतियोगिता के आयोजन में स्कॉलर यूनिफाइड स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थी समाज सेवा सभा के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन उत्साह और ऊर्जा के साथ अपनी प्रस्तुति दी। आयोजन समिति ने सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया। वहीं अगला ऑडीशन 29 अप्रैल मंगलवार को हिमलैंड स्कूल डंगोह खास में होगा।