ऊना/सुशील पंडित: उप तहसील जोल की ग्राम पंचायत खरयालता तलमेहडा के गांव बडोआ स्थित श्री सिद्ध चानों मंदिर में 28 जनवरी वुधवार रात्रि 8:30 बजे परंपरागत दहाजा कार्यक्रम एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की जाएगी। आयोजन को लेकर मंदिर समिति व ग्रामवासियों में उत्साह देखा जा रहा है।
मंदिर के संस्थापक मक्खन सिंह ने बताया कि दहाजा कार्यक्रम धार्मिक आस्था एवं लोक परंपरा का प्रतीक है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन एवं पूजा-अर्चना भी की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों व श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
भंडारे में सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा। मक्खन सिंह एंड पार्टी के मशहूर कलाकार करेंगे प्रस्तुति दहाजा कार्यक्रम के दौरान मक्खन सिंह एंड पार्टी के मशहूर कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन व धार्मिक गायन की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। कलाकारों की मधुर भजन संध्या से श्रद्धालु आध्यात्मिक माहौल का आनंद लेंगे।
