प्रदर्शनी में बच्चों ने तरह-तरह के मॉडल प्रस्तुत किये। विज्ञान वर्ग व अन्य सभी वर्गों में अधिकतर वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि व अभिभावकों ने मॉडल देखकर छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की । प्रधानाचार्य ने मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा का भंडार है। सभी का भविष्य स्वर्णिम नजर आता है। छात्र- छात्राओं ने अपने संपूर्ण प्रतिभाओं को इस मॉडल में दर्शाया है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए।
कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों पर अपनी रुचि बढ़ाएं। ताकि छात्र अपना जीवन सार्थक कर सकें। शर्मा ने कहा कि स्कूल स्टाफ के साथ साथ अभिभावक भी अपने बच्चों पर पैनी नजर रखें। ताकि बच्चे नशे जैसे विषय विकारों की तरफ न जाएं। प्रधानाचार्य मुख्यातिथि व अभिभावकों द्वारा प्रतिभागी बच्चों से पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने पर व पूरी प्रदर्शनी में अनुशासन बनाए रखने पर उन्हें बधाई दी।