संगरूरः जिले के नजदीकी गांव उपली में एक घर में सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। घटना में 1 बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें सिविल अस्पताल इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी मुताबिक, संगरूर के गांव उपली में सुबह करीब 4 बजे एक घर में सिलेंडर फट गया जिससे रसोइ की छत उड़ गई। घटना में बुजुर्ग परमजीत सिंह की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि महिला रसोई में जैसे ही चाय बनाने के लिए गई, तो गैस चालू करते ही अचानक ब्लास्ट हो गया । जिससे घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं गांव वालों ने सरकार से पीड़ितों की मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि यह गरीब परिवार है और कुछ महीनों पहले भी यह सड़क हादसे के चलते बड़ी मुश्किल से बचे थे। वहीं पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।