भरतपुरः हाईटेंशन लाइन टूटने से पूरी कॉलॉनी के कई घरों में करंट फैल जाने का मामला सामने आया है। हादसे में एक सरकारी क्लर्क की मौत हो गई। युवक अपने पिता को घर से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था कि यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यहां के कोली मोहल्ले में करीब 50 से ज्यादा घरों में करंट दौड़ा। इस दौरान करीब 20 लोग करंट की चपेट में आ गए।
जानकारी देते भरतपुर के हथोड़ी गांव के सरपंच विजय सिंह ने बताया कि कोली मोहल्ले के ऊपर से 11 केवी की बिजली लाइन निकल रही है। रात में लाइन में अचानक से आग लग गई। इसके बाद ट्रांसफॉर्मर में तेज धमाके के साथ आग लग गई। इसके बाद मोहल्ले के घरों में करंट दौड़ने लगा। हादसे में 26 साल के अजय की मौत हो गई। जबकि उसके पिता वनय सिंह (50) और एक और अन्य बुजुर्ग जीवन (70) गंभीर घायल हो गए। वनय सिंह हादसे के दौरान घर के आंगन में ही खड़े थे, जैसे ही करंट लगा वे जोर से चिल्लाने लगे।
इस पर बेटा अजय दौड़ते हुए पिता को बचाने गया और उन्हें संभाला। इसी दौरान लाइट चली गई और फिर घरों में करंट दौड़ने लगा। अजय पिता को घर से बाहर ले जा रहा था। इसी दौरान घर में रखे कूलर से उसका हाथ टच हो गया और जोरदार झटका लगा। इससे वे घायल होकर वहीं गिर गया। उसे वैर के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान 20 के करीब अन्य लोग करंट की चपेट में आ गए। घटना के बाद बिजली बंद करवाकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।