ऊना/ सुशील पंडित: अवस्थी कॉलेज ऑफ लॉ के विद्यार्थियों ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय, नालागढ़ में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का भ्रमण किया। इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य छात्रों को न्यायिक प्रक्रिया एवं लोक अदालत की कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष अवगत कराना था।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंकज गुप्ता तथा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अजय ठाकुर के समक्ष चल रही कार्यवाहियों को देखा। इस अवसर पर नालागढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, अधिवक्ता मुनिश दिदवाल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए लोक अदालतों की महत्ता एवं उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।उन्होंने लोक अदालतों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये संस्थाएँ आमजन को त्वरित और सुलभ न्याय दिलाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
छात्रों ने सुलह-सफाई के माध्यम से मामलों का निपटारा होते हुए देखा और वैकल्पिक विवाद निवारण (ADR) की उपयोगिता को समझा। इस दौरान विद्यार्थियों ने अधिवक्ताओं एवं न्यायालय अधिकारियों से संवाद कर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया।यह भ्रमण कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भूपेन्द्र जोध्टा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संकाय सदस्य सविता चौधरी, श्रेया वर्मा, रोली सिंह, अजय कुमार तथा किरण सोनी भी छात्रों के साथ उपस्थित रहे।