उधमपुरः जिले के कदवा क्षेत्र के बसंतगढ़ इलाके में बड़ा हादसा हो गया। आज सुबह 10:30 बजे CRPF जवानों की बंकर गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। प्रशासन के मुताबिक, 5 जवानों की हालत गंभीर है।
CRPF के अफसरों के अनुसार, ‘गाड़ी जवानों के एक दल को ले जा रहा था, जो सड़क से फिसलकर खड़ी ढलान से नीचे खाई में जा गिरा। तुरंत रेस्क्यू आप्रेशन चलाया गया जहां 3 शव घटनास्थल से बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई घायल जवानों को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ वहीं दूसरी ओर वाहन के गिरने के बाद आसपास के लोग तुरंत बचाव के लिए दौड़े। उन्होंने जवानों को रेस्क्यू करना शुरू किया। कुछ ही देर में सेना का जवान, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए थे।
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर मिट्टी के चलते फिसलन हो गई है। सीआरपीएफ जवानों का वाहन फिसलकर ही गहरी खाई में जा गिरा। घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुख जताया है।