ऊना/सुशील पंडित: रमेश चन्द पुत्र गरीब दास, निवासी गाँव भटोली ने पुलिस थाना मैहतपुर में शिकायत पर दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि जब यह बनगढ़ में अपने प्लाट में काम कर रहा था तो इसने देखा कि राम किशन पुत्र मुंशी राम तथा उसके बेटे संजू ने पत्थर गिरा कर इसका रास्ता बंद कर दिया है I जब यह पत्थर हटाने लगा तो आरोपितों ने लाठियों से इस पर हमला कर दिया तथा इसे जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया तथा इसे धमकियां भी दी I पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर राम किशन पुत्र मुंशी राम, निवासी गांव बनगढ़ ने पुलिस थाना मैहतपुर को दी शिकायत में बताया कि गाँव बनगढ़ में इसकी ज़मीन के साथ रमेश चन्द पुत्र गरीब दास, निवासी गाँव भटोली की ज़मीन है I जब यह अपने बेटे संजू के साथ ज़मीन में काम कर रहा था तो रमेश चन्द आया और इस से गाली-गलौच करने लगा I जब इसने बहस करना ठीक नहीं समझा और वहाँ से जाने लगा तो आरोपित रमेश चन्द ने इसका रास्ता रोक कर इसके साथ मारपीट शुरू कर दी I पुलिस ने सन्दर्भ में दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -