एटा: यूपी में लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। दोपहर में लखनऊ के कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं, रविवार सुबह अयोध्या, जालौन समेत 5 जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। मुरादाबाद में रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में पानी भर गया।
वही महाराजगंज में दो अलग-अलग स्थानों पर कोबरा दिखाई दिए। देवरुआ गांव में एक महिला को कोबरा ने डस लिया। जिसकी जानकारी मिलते ही वन्यजीव रक्षक मौके पर पहुंचे और दोनों कोब्राओं को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। वहीं एटा में एक बोरवेल में एक बकरी गिर गई। जब ग्रामीण बकरी को निकालने बोरवेल में उतरे, तो वहां मगरमच्छ बैठा मिला। गांव के युवकों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया। उसे बांधकर बाइक पर लादा और नदी में छोड़ आए।
वहीं, बुलंदशहर में 10 फीट लंबा अजगर खंभे पर चढ़ गया। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और करीब 50 मिनट की मेहनत के बाद अजगर को पकड़कर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। मौसम विभाग ने 51 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 26 जिलों में भारी चेतावनी है। 30-40 की स्पीड से हवा चल सकती है।
बुलंदशहर के अहार क्षेत्र में गंगा उफनाई हुई है। सिद्ध बाबा गंगा घाट पर तेज बहाव में गंगा मंदिर, हनुमान मंदिर, गुरु गोरखनाथ मंदिर, जाहरवीर बाबा मंदिर और तीन धर्मशालाएं बह गईं। पूरा खादर क्षेत्र जलमग्न हो चुका है। घाट की ओर जाने वाले रास्तों पर भी पानी बह रहा है। गंगा का पानी गांवों में घुसने से किसानों की हजारों बीघा फसलें डूब गई हैं।