नई दिल्ली: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड जॉर्जिना रोड्रिगेज ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा कर दी है। जॉर्जिना ने अंगूठी की तस्वीर शेयर करते हुए स्पेनिश में कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा कि – ‘हां मैं करती हूं इस जीवन में और अपने पूरे जीवन में’।
View this post on Instagram
रोनाल्डो की मुलाकात जॉर्जिना के साथ मैड्रिड में गुच्ची शॉप पर नौ साल पहले हुई थी जहां पर वो काम करती थी। इस दौरान रोनाल्डो पुर्तगाल के कप्तान रियल मैड्रिड के लिए लॉ लीगा में खेल रहे थे। तभी से दोनों एक साथ हैं। रोनाल्डो के 5 बच्चे हैं जिनमें से 2 उनके और जॉर्जिना के हैं। उनकी सबसे छोटी बेटी का जन्म अप्रैल 2022 में हुआ था।
रोडिग्रेज ने रोनाल्डो के बाकी तीन बच्चों की परवरिश में भी मदद की है। 31 वर्षीय जॉर्जिना ने नेटफ्लिक्स के रिएलिटी शो आई एम जॉर्जिना में एक्टिंग भी की थी। इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले रोनाल्डो ने अभी तक अपनी सगाई पर कोई भी कमेंट नहीं किया है।
करियर की बात करें तो पांच बार बैलन डी और विनर 40 साल रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड में अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के बाद 2022 में यूरोपीय क्लब फुटबॉल से बाहर हो गए और तभी से वह सऊदी प्रो लीग की टीम अल नासर के लिए खेल रहे हैं। जॉर्जिना रोडिग्रेज का जन्म 27 जनवरी 1994 में अर्जेंटिना के ब्यूनस आयर्स में हुआ था। उनके पिता अर्जेंटिना के थे और मां स्पेनिश थी।
फेमस होने के बाद जॉर्जीना ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और फैशन उद्योग के कुछ बड़े नामों के साथ काम भी किया। इसमें वह ब्रांड भी शामिल है जिसके लिए वह पहले काम करती थी यानी की गुच्ची।