रोहतक: हरियाणा के प्रमुख शैक्षणिक केंद्र महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से युवकों को कुचलने की कोशिश की गई। इस घटना को लेकर नौजवानों में दहशत का माहौल बन गया। दरअसल, कुछ बेखौफ बदमाश बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो में सवार होकर कैंपस के अंदर खूनी वारदात को अंजाम देने पहुंचे। लेकिन छात्रों की एकजुटता और बहादुरी के आगे बदमाशों के हौसले पस्त हो गए और उन्हें अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ युवक स्कॉर्पियो पर ईंट बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं स्कॉर्पियो सवार युवक उन युवकों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करता है, जिसमें टक्कर लगते ही एक युवक दूर जाकर गिरा, जबकि दूसरा नीचे आ गया।
कॉलेज के कैंपस में बुलेटप्रूफ गाड़ी में आए बद*माशों ने की गुंडा*गर्दी pic.twitter.com/LM8YHfknBw
— Encounter India (@Encounter_India) December 18, 2025
इसके बाद फिर युवकों ने पथराव किया और स्कॉर्पियो पर लाठी बरसाईं। इसके बाद स्कॉर्पियो सवार फरार हो गए। आरोप है कि आपसी विवाद के बाद बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो लेकर आए युवकों ने हमला किया। पुलिस ने मामले की शिकायत मिलने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली है। जानकारी के मुताबिक, MDU के बॉयज हॉस्टल के बाहर विक्की नामक युवक का कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई, जिसमें दोनों तरफ लाठी डंडे चले।
इसके बाद दोबारा लॉ विभाग के आगे विक्की व उसके साथियों पर दूसरे गुट ने हमला कर दिया। बताया जा रहा हैकि ये हमलावर वही अपराधी हैं जो कुछ समय पहले कैंपस में एक छात्र पर सरेआम गोलियां चलाने के आरोप में जेल गए थे। हाल ही में जमानत पर बाहर आते ही उन्होंने दोबारा हमला करने की योजना बनाई। बदमाश पूरी तैयारी के साथ बुलेटप्रूफ गाड़ी में आए थे ताकि गोलीबारी होने पर भी वे सुरक्षित रहें। यह विश्वविद्यालय के इतिहास का पहला मामला है जब बाहरी तत्व इस तरह के हाई-टेक सुरक्षा साधनों (बुलेटप्रूफ गाड़ी) के साथ कैंपस में घुसे हैं।
दोनों गुटों के बीच मारपीट कुछ देर रुकी तो उसके बाद लाइब्रेरी के बाहर फिर झगड़ा हो गया। आरोप है कि दूसरे गुट ने विक्की व उसके साथियों पर स्कॉर्पियों गाड़ी से टक्कर मारी। जिसमें एक युवक गाड़ी के नीचे आ गया और दूसरा दूर जाकर गिरा। इस दौरान विक्की व उसके साथियों की तरफ से स्कॉर्पियो पर पथराव किया गया। इस मामले में वाइस चांसलर को शिकायत दी गई है। दूसरी ओर पीजीआई थाना के एसएचओ रोशन लाल ने बताया कि पुलिस को अभी तक MDU में छात्र गुटों के बीच हुए झगड़े की कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि वीसी के पास शिकायत गई है। पुलिस मामले में एमडीयू जाकर जांच करेगी और शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।