नेशनल डेस्क। बिहार के राजधानी पटना से बड़ी वारदात सामने आई है। जहां, जमीन कारोबारी की हत्या कर भाग रहे दो अपराधी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला है। ये वारदात गोपालपुर थाना क्षेत्र के भोगपुर गांव में हुई। जहां, एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
कौन था मृतक
मृतक का नाम अशरफी सिंह (65) है, जो भूपतिपुर का निवासी था। वह जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ था।
कैसे हुई वारदात
स्थानीय लोगों के अनुसार, दो युवक बाइक से आए और अचानक अशरफी सिंह को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंच गए।
भाग रहे अपराधी पकड़े गए
लोगों को अपनी तरफ आते देख दोनों अपराधी बाइक पर बैठकर भागने लगे। लेकिन ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए उनका पीछा किया और थोड़ी दूरी पर दोनों को पकड़ लिया।
भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
अपराधियों को पकड़ने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने दोनों की जबरदस्त पिटाई की और इतनी मार दी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
परिवार में छाया मातम
घटना के बाद मृतक के परिवार वाले सदमे में हैं। घर का कोई भी सदस्य इस समय कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।
जमीन विवाद से जुड़ा मामला
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पूरा मामला 20 करोड़ रुपये के जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। इसी विवाद की वजह से अशरफी सिंह की हत्या की गई।
पुलिस टीम जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी।